प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. रांगा स्थित डिग्री कॉलेज में सोमवार को झामुमो के बूथ लेवल एजेंट के साथ प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने की. बैठक में विधायक हेमलाल मुर्मू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ लेवल एजेंट चुनाव का रीढ़ हैं. हर स्तर से सशक्त रहना होगा, तभी चुनाव परिणाम अपने पक्ष में कर पाएंगे. चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए केवल वोट के वक्त क्षेत्र में जाने से जीत हासिल नहीं किया जा सकता है. इसलिए संगठन के कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से दिये गये निर्देशों का पालन हमेशा करना चाहिए, तभी कामयाबी मिलेगी. केवल संगठन का जिम्मेदार पद लेकर घूमने से संगठन मजबूत नहीं होगा. इसके लिए पार्टी के निर्देशों का पालन करेंगे. उन्होंने कहा, पार्टी कार्यकर्ताओं को हमेशा आम लोगों के बीच जाकर उनकी दुख दर्द में साथ दें. उनकी समस्याओं का हल करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा, किसी भी सूरत में विपक्षी दल के नेताओं को क्षेत्र में घुसने का मौका नहीं दें. बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष समद अली, तरुण मंडल, दानियल किस्कू, प्रसाद हांसदा, इसाक अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है