इलाज के लिए परिवार के साथ गये थे कोलकाता प्रतिनिधि, फरक्का. पश्चिम बंगाल के फरक्का बराज के सहायक अभियंता राज प्रजल के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के आभूषण चुरा लिये. यह यह घटना काफी हाई सिक्योरिटी जोन में हुई है. इसके बाद स्थानीय पुलिस एवं सीआइएसएफ के जवान छानबीन में जुट गये हैं. सहायक अभियंता सरकारी आवास स्ट्रीट नंबर 5 के ए10 नंबर के आवास में रहते हैं. वे पिछले कुछ दिनों से परिवार के साथ घर में ताला लगाकर इलाज के लिए कोलकाता गये थे. बीते रात्रि अज्ञात चोरों ने हाई सिक्योरिटी इलाके में घुसकर उनके घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी कर ली. इसकी जानकारी सुबह पड़ोस के लोगों से मिलने पर फरक्का थाने की पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस और फिर सीआइएसएफ के पदाधिकारी और जवान भी घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद काफी खोजबीन की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी आवास के चारों तरफ बाउंड्री वॉल तथा सीआइएसएफ के जवान सुरक्षा में तैनात रहते हैं. ऐसे में हाई सिक्युरिटी जोन में चोरी होने से साफ प्रतीत होता है कि आसपास के लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, पुलिस गंभीरता से घटना की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है