नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खुदरा उत्पाद दुकानों की निगरानी को लेकर पर्यवेक्षकों व कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि मदिरा निर्धारित अधिकतम खुदरा मूल्य पर ही बेची जाए, नकद बिक्री और कैश कलेक्शन में अंतर न हो, तथा अवैध शराब से संबंधित सूचना तुरंत अधीक्षक उत्पाद को दी जाए. सभी को नियमित रूप से स्टॉक व बिक्री का मिलान करने को कहा गया. बैठक में सभी अंचलाधिकारी, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक व कर्मी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है