चेंबर के क्षेत्रीय अधिवेशन में पाकुड़ के भी उठे मुद्दे प्रतिनिधि, पाकुड़. साहेबगंज में चेंबर ऑफ कॉमर्स के संथाल परगना क्षेत्रीय अधिवेशन में पाकुड़ जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पाकुड़ की समस्याओं को उठाया. सचिव संजीव खत्री, कोषाध्यक्ष पार्थो बर्नजी और सह सचिव ब्रज मोहन साहा ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों को बताया कि पाकुड़ करोड़ों का राजस्व देने वाला जिला होने के बावजूद यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है. स्वास्थ्य सेवाएं जर्जर हैं और लंबी दूरी के लिए कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं है, जिससे लोग पलायन करने या अन्य राज्यों पर निर्भर रहने को मजबूर हैं. उन्होंने ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण में होने वाली देरी (1 माह बाद निर्गत) और जिले में लग रहे टोल टैक्स सहित विभिन्न टैक्स संबंधी समस्याओं से भी अवगत कराया. सचिव खत्री ने बताया कि अधिवेशन में इन मुद्दों को पाकुड़ जिले की समस्याओं के समाधान के लिए उठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है