नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले में बिजली आपूर्ति की लगातार समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बिजली आपूर्ति कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने खराब ट्रांसफॉर्मर, लो वोल्टेज और मरम्मत में देरी जैसे मुद्दों पर चर्चा की. जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने जेई के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए कार्यपालक अभियंता से शिकायत की और बताया कि जेई से संपर्क करने पर बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है और अक्सर वे फोन भी नहीं उठाते हैं. प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति में अनियमितता, ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत में देरी और लो वोल्टेज की समस्याओं को भी उठाया, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. मौके पर पाकुड़ प्रखंड के अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, फरमान अली, पियारुल इस्लाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है