23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना मां की जिम्मेदारी

बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना मां की जिम्मेदारी

विश्व स्तनपान सप्ताह पर सप्ताहव्यापी कार्यक्रम की हुई शुरुआत संवाददाता, दुमका. प्रखंड बाल विकास परियोजना दुमका सदर के तहत श्रीअमड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले चरण में सीओ सह सीडीपीओ अमर कुमार द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखी, गर्भवती एवं धात्री महिलाएं, किशोरियां व ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं. दूसरे सत्र में स्तनपान सप्ताह के उद्देश्य, महत्व और सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गयी. अमर कुमार ने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है और प्रत्येक धात्री महिला को छह माह तक शिशु को स्तनपान कराना चाहिए. उन्होंने मां के दूध में मौजूद पोषक तत्वों की जानकारी भी दी. प्रखंड समन्वयक सुजाता कर्ण ने बताया कि इस वर्ष की थीम “स्तनपान में निवेश करें, भविष्य में निवेश करें ” है, जिससे यह संदेश मिलता है कि बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना मां की जिम्मेदारी है. महिला पर्यवेक्षिका कमल हेंब्रम ने सुरक्षित स्तनपान से जुड़ी सावधानियों पर प्रकाश डाला, जबकि पाले किस्कू ने स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पौष्टिक आहार की महत्ता बताई. कार्यक्रम में पोषण युक्त आहार, हरी साग-सब्जी और फलों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, किशोरियां, गर्भवती व धात्री महिलाएं उपस्थित थीं. यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel