लिट्टीपाड़ा. विनय कुमार ने लिट्टीपाड़ा के 26वें थानेदार के रूप में मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान थानेदार अभिषेक कुमार से पदभार लिया. नव पदस्थापित थानेदार ने कहा क्षेत्र में कानून व्यवस्था दुरुस्त करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. जनता के साथ बेहतर संबंध बनाने का प्रयास रहेगा. जनता की समस्या का हर सम्भव समाधान करने की कोशिश की जाएगी. कहा कि मैं जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा. इसके पूर्व निवर्तमान थानेदार अभिषेक कुमार ने नये थानेदार को स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है