प्रतिनिधि, पाकुड़ियाजिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमनी हेंब्रम की पहल से पाकुड़िया प्रखंड के तीन गांव में तीन नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया है. ट्रांसफॉर्मर प्रखंड के उदालबनी, दलाही, सीहलीबोना गांव में लगाया गया है, जो कुछ दिनों पहले खराब हो गया था. गांव के ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमनी हेंब्रम को सूचना दी थी कि पुराना ट्रांसफाॅर्मर खराब हो जाने से उन्हें बिजली की समस्या हो रही है. जिला परिषद अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के अधिकारी से बात कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर पहल की. विभागीय अधिकारी ने 25 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर शनिवार को लगवा दिया. ग्रामीणों को बिजली की समस्या से निजात मिल गयी. जिला परिषद अध्यक्ष का दिल से आभार व्यक्त किया. मौके पर प्रधान मोगलामाल पहाड़िया, कालु देहरी , विमला देहरी, फिरोज देहरी, गणेश देहरी, लालबाबू मियां, योगेश्वर मरांडी सहित अन्य ग्रामीणों ने जीप अध्यक्ष की पहल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है