24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौंवी व 11वीं में नये नामांकन वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

पाकुड़. पीएम श्री हरिणडंगा उच्च विद्यालय में सोमवार को स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, पाकुड़. पीएम श्री हरिणडंगा उच्च विद्यालय में सोमवार को स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय में नौंवी व 11वीं में नया नामांकन वाले छात्रों को विद्यालय परिवार ने स्वागत किया. वहीं माध्यमिक व इंटर में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. जानकारी के अनुसार, माध्यमिक परीक्षा में देवजीत दास, तौहीद आलम, नाजमीन खातून, श्याम सुंदर दास, पल्लवी दास, अदिति दास, सुभाष मिश्रा, मो नुरूल हसन, साइद अक्तर, विष्णुपद दास, इंटर आर्ट्स में अदीबा गाजल, रौनक खातून, सुमी कुमारी, विज्ञान संकाय में शिवम कुमार, नफीस अख्तर, खुशी कुमारी साह व वाणिज्य संकाय में आफरीन परवीन, शिल्पा कुमारी, खुशी खातून को सम्मानित किया गया. मौके पर प्राचार्य श्रीनिवास प्रसाद ने छात्र-छात्राओं से कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी पूंजी है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता है. सतत लगन और परिश्रम से आप बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. बच्चों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. दसवीं व इंटर में बच्चों की सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार को गर्व है. मौके पर जूही शिवानी, फजल अंसारी, मो फिरोज हुसैन, मो बाबुल अली, सौम्या साहा, हसीना याशमिन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel