24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तंबाकू व धूम्रपान के खिलाफ हिरणपुर व महेशपुर में छापेमारी, वसूला जुर्माना

नशामुक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को हिरणपुर और महेशपुर प्रखंडों में प्रशासन ने औचक छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कई दुकानों से तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए.

हिरणपुर/महेशपुर. जिले में तंबाकू एवं धूम्रपान उत्पादों की बिक्री और सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को हिरणपुर और महेशपुर प्रखंडों में प्रशासन ने औचक छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कई दुकानों से तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए. वहीं जुर्माना वसूली के साथ कड़ी चेतावनी भी दी गयी. हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय के सार्वजनिक स्थलों पर बीडीओ दिलीप टुडू, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. दर्जनों दुकानों पर जांच की गयी और तंबाकू, गुटखा जैसे नशीले उत्पाद जब्त किए गए. धूम्रपान निषेध कानून की धारा 21 के तहत कई लोगों से जुर्माना वसूला गया. सीओ मनोज कुमार ने बताया कि दुकानदारों को सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू बिक्री व सेवन न करने की कड़ी हिदायत दी गयी है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा. वहीं महेशपुर प्रखंड में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव और सीओ संजय कुमार सिन्हा ने बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल व अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर बाजार में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान आठ दुकानदारों से कुल 6800 रुपये जुर्माना वसूला गया. अधिकारियों ने दुकानदारों को चेताया कि भविष्य में तंबाकू उत्पाद बेचते पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel