नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान की तैयारी पर डीसी ने समीक्षा बैठक की. बैठक में बताया गया कि नीति आयोग निर्देशानुसार संपूर्णता अभियान का समापन समारोह 30 जुलाई को रवींद्र भवन में होगा. उन्होंने अधिकारियों को लिट्टीपाड़ा प्रखंड व पाकुड़ जिले में अभियान सफल बनाने के निर्देश दिये. कार्यक्रम का उद्देश्य नीति आयोग द्वारा तय संकेतकों पर शत-प्रतिशत सैचुरेशन सुनिश्चित करना है. अभियान के तहत स्वास्थ्य, पोषण, कृषि और शिक्षा सहित छह बिंदुओं पर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा. मौके पर डीडीसी, डीपीआरओ, विशेष कार्य पदाधिकारी, पीरामल के डीपीएम मोना प्रेरणा सुरीन समेत अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है