प्रतिनिधि, पाकुड़िया: पाकुड़िया बाजार में सड़क निर्माण के दौरान पेयजल आपूर्ति पाइप के क्षतिग्रस्त होने की जांच विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन सिंह ने रविवार को की. यह जांच उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर की गई. रविवार को पाकुड़िया बाजार पहुंचकर श्री सिंह ने मामले की बारीकी से जांच की. ज्ञात हो कि ”प्रभात खबर” ने शनिवार को इस मुद्दे को “पेयजल आपूर्ति योजना का पाइपलाइन क्षतिग्रस्त ” शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया. जांच के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पहले पाइपलाइन सही स्थिति में थी, लेकिन सड़क निर्माण कार्य के दौरान जगह-जगह से पाइप फट गया है. श्री सिंह ने मौके से ही संवेदक रवि कुमार और पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनंत सिंह को निर्देश दिया कि 24 घंटे के भीतर क्षतिग्रस्त पाइप को दुरुस्त कर जलापूर्ति बहाल की जाए. डीएमएफटी योजना के अंतर्गत 23,21,043 रुपये की लागत से यह पीसीसी सड़क बनाई जा रही है. जलापूर्ति योजना के संवेदक नवल किशोर ने थाने में आवेदन देकर बताया कि निर्माण कार्य में लापरवाही से लगभग 120 मीटर पाइप को तहस-नहस कर दिया गया है, जिससे गर्मी में लोगों को भारी परेशानी हो रही है. मौके पर विभागीय जेई ओम प्रकाश भी मौजूद थे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
संवेदक और पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनंत सिंह को दूरभाष पर जलापूर्ति पाइप की मरम्मत कर पानी को पुनः चालू करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही पाइप मरम्मत कराकर पानी चालू कर दिया जायेगा.
त्रिभुवन कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है