प्रतिनिधि, पाकुड़. सावन की तीसरी सोमवारी पर जिला मुख्यालय समेत शहर के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी थी. शहर के दूधनाथ मंदिर, शीतला मंदिर, भगत पाड़ा स्थित शिव मंदिर, रेलवे कॉलोनी, राजापाड़ा स्थित शिव मंदिर, तलवाडांगा स्थित महाकाल मंदिर, नंदीपाड़ा स्थित शिव मंदिर, ब्लॉक परिसर स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. भक्तों ने गंगाजल, दूध, दही, शहद व बेलपत्र से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की. महिलाएं, पुरुष और युवा श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में भोलेनाथ की भक्ति में लीन देखे गए. हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया. पुजारी अश्वनी झा ने कहा कि सावन के महीने में अक्सर सोमवार के दिन शिवालियों में भीड़ रहती है. श्रद्धालु इस दिन बड़ी श्रद्धा के साथ भोले बाबा की पूजा व जलाभिषेक करते हैं. सावन का तीसरा सोमवार महत्वपूर्ण है. यह कालसर्प दोष, पितृदोष और अन्य ग्रहदोषों के निवारण में सहायक होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है