प्रतिनिधि, महेशपुर: कई दिनों से बाबूदाहा गांव में आतंक मचा रहे पागल बंदर को रविवार शाम को पाकुड़ वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया. यह बंदर लगातार गांव में दहशत फैला रहा था और अब तक दो बच्चों सहित एक व्यक्ति पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका था. इससे ग्रामीणों में भय का माहौल था और लोग घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे थे. घटना की जानकारी मिलते ही पाकुड़ वन विभाग हरकत में आया और रेस्क्यू टीम ने अशराफुल शेख के नेतृत्व में बंदर को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया. पिछले तीन दिनों से लगातार चल रहे इस अभियान को रविवार को सफलता मिली, जब पंचायत भवन के पास एक पिंजरे में बंदर को फंसा लिया गया. बंदर के पकड़े जाने से गांव में खुशी और राहत का माहौल है. रेस्क्यू टीम में अशराफुल शेख के साथ पिंटू यादव, नंदू दास, पिंटू तथा अन्य कर्मी शामिल थे. पकड़े गए बंदर को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और वन विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है