प्रतिनिधि, पाकुड़. हर दिन विद्यालय कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि सुनिश्चित कराने को लेकर सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिरानंदनपुर की ओर से संपर्क अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व प्रधानाध्यापक संतोष कुमार पोद्दार ने किया. अभिभावकों से नित्य दिन बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की गयी, ताकि जिले में शिक्षा गुणात्मक विकास की ओर अग्रसर हो सके. प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के निर्देश पर विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि सुनिश्चित कराने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अभिभावकों से अपने बच्चों को नित्य दिन विद्यालय भेजने की अपील की गयी. अभिभावकों को बताया गया है कि जीवन में शिक्षा सफलता की मूल पूंजी है. बच्चे विद्यालय आएंगे तभी उनमें समग्र विकास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है