संवाददाता, पाकुड़. सिविल सर्जन कार्यालय में नवपदस्थापित सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर बैठक की. बैठक में जिले में चल रही सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्यों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. बैठक का आगाज करते हुए सिविल सर्जन ने सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में की गयी सारी तैयारियों के लिए जिला प्रशासन ने प्रशंसा पत्र दिया है, जिसके लिए इस स्थिति के दौरान ड्यूटी निभाने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशंसा के पात्र हैं. बैठक के दौरान स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, जांच एवं पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्यों को पूरा करने पर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही कालाजार, टीबी, मलेरिया, डेंगू की रोकथाम गतिविधियों को और अधिक सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उन मापदंडों पर फोकस किया जाए, जो प्रदर्शन के मामले में कम हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है