24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पॉडकास्ट चैनल शुरू करनेवाला झारखंड का पहला जिला, जहां घर बैठे मिलेगी सरकारी योजनाओं का जानकारी

Podcast Channel: झारखंड के पाकुड़ जिले में आधुनिक अबुआ संवाद कक्ष खुला है. इसके साथ ही पॉडकास्ट करनेवाला झारखंड का यह पहला जिला बन गया है. प्रोजेक्ट दीप के तहत यह संवाद कक्ष खोला गया है. पाकुड़ के डीसी और एसपी ने इसका उद्घाटन किया. पॉडकास्ट चैनल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

Podcast Channel: पाकुड़-पाकुड़ समाहरणालय के प्रथम तल पर नवनिर्मित आधुनिक अबुआ संवाद कक्ष का मंगलवार को उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने उद्घाटन किया. संवाद को लेकर ऐसे यूनिक पॉडकास्ट की व्यवस्था झारखंड में पहली बार पाकुड़ जिले में की गयी है. प्रोजेक्ट दीप के तहत यह संवाद कक्ष खोला गया है. इस पॉडकास्ट चैनल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

जनता तक पहुंच बनाने की एक अनूठी पहल-उपायुक्त


पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि समाहरणालय पाकुड़ में डिजिटल माध्यम से जनता तक पहुंच बनाने की एक अनूठी पहल की गयी है. यह हॉल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. इससे प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी और सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा. इस पहल का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों के अनुभवों एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के साथ साझा करना है. अबुआ संवाद नाम से शुरू किये गये इस पॉडकास्ट चैनल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड और बिहार के 2 नक्सली बोकारो से अरेस्ट, मुठभेड़ में 8 को ढेर करने के बाद आज फिर मिली सफलता

अबुआ संवाद पॉडकास्ट चैनल से मिलेगी ये भी जानकारी


पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इस पहल को सोशल मीडिया पर फैलनेवाली गलत और भ्रामक सूचनाओं से निपटने का एक प्रभावी माध्यम बताया. उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम के जरिए सकारात्मक और प्रेरणादायक कहानियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस में AC खराब, बिगड़ी तबीयत, गोमो स्टेशन पर जमकर हंगामा

ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में प्रचंड गर्मी से जीना मुहाल, हीट वेव का अलर्ट, कब से बरसेंगी राहत की बूंदें?

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Spain Trip: विदेश दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड में निवेश के लिए किया आमंत्रित

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel