प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला मुख्यालय में 27 जून से शुरू होने वाले रथ यात्रा की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. रथ समेत मंदिर परिसर का रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. मुख्य मंदिर के साथ ही मौसीबाड़ी में भी रथ यात्रा की तैयारियां चल रही है. इधर, रथ मेला मैदान में लगने वाले भव्य रथ मेले को लेकर भी तैयारियां चल रही है. नित्य काली बाड़ी मंदिर के पुजारी भारत भूषण मिश्रा ने बताया कि रथ का रंग रोगन किया जा रहा है. 27 जून को रथ यात्रा के अवसर पर सुबह विधि-विधान के साथ रथ की पूजा अर्चना की जायेगी. शाम पांच बजे शहर भ्रमण कराया जायेगा. रथयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है.
नगर परिषद की ओर से भी साफ सफाई के दिए गए है निर्देश
रथ यात्रा को लेकर नगर परिषद की ओर से भी साफ सफाई के निर्देश दिये गये हैं. नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि रथ यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी. साफ सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. प्रत्येक वर्ष की तरह नगर परिषद की ओर से जो सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी की जा रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज ने बताया कि रथ यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु के आने की संभावना रहती है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो जगह-जगह पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है