पाकुड़. राजापाड़ा स्थित कालीबाड़ी मंदिर में राधा मदन मोहन, सुभद्रा व बलराम की उल्टी रथ यात्रा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शनिवार को भगवान अपने मौसीबाड़ी से नौ दिन के विश्राम के बाद मंदिर लौटेंगे, जिसे उल्टी रथ यात्रा कहा जाता है. पुजारी भरत भूषण मिश्रा ने बताया कि रथ यात्रा शाम 4:30 बजे कालीबाड़ी मंदिर से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी. सुसज्जित रथ पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद यात्रा निकलेगी और भक्त परंपरागत रूप से रथ की रस्सी खींचते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. हीरानंदनपुर के जगन्नाथ मंदिर में भी उल्टी रथ यात्रा की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. मंदिर समिति के अध्यक्ष गोपीनाथ गोपालदास ने बताया कि भगवान का रथ पूरे नगर में भ्रमण करेगा. रथ वापसी के इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है, मेले में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है और सभी आनंदित हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है