22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोल टैक्स की राशि में बढ़ोतरी को लेकर वाहन मालिकों का विरोध, आवागमन किया बाधित

सैकड़ों की संख्या में वाहन मालिक बढ़ाए गए टोल टैक्स को लेकर विरोध जताने लगे. वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

पाकुड़. टोल टैक्स की राशि में बढ़ोतरी को लेकर रविवार को वाहन मालिकों ने मौलाना चौक पर विरोध जताया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वाहन मालिक टोल टैक्स के समीप पहुंच गए. बढ़ाए गए टोल टैक्स को लेकर विरोध जताने लगे. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब दो से तीन घंटे आवागमन बाधित रहा. वाहन मालिकों ने बताया कि पहले टोल टैक्स 305 रुपये प्रति ट्रक 24 घंटे का लिया जाता था लेकिन अब संवेदक द्वारा 350 रुपये प्रति ट्रिप की मांग की जा रही है. वाहन मालिक इसका भुगतान करने में असमर्थ हैं. बताया कि यदि टोल टैक्स की राशि में कमी नहीं की गयी तो चक्का जाम किया जाएगा. वहीं इसकी सूचना नगर थाना को दी गयी. नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन मालिकों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन वाहन मालिक टोल टैक्स राशि की बढ़ोतरी को गलत बताते हुए टोल टैक्स की राशि में कमी लाने को लेकर अड़े रहे. काफी मशक्कत के बाद समझौते को लेकर जाम को हटाया गया. वहीं मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी प्रयागराज ने बताया कि टोल टैक्स में बढ़ोतरी को लेकर वाहन मालिकों द्वारा विरोध जताया गया था. दो दिन के अंदर टोल टैक्स की राशि को लेकर बैठक की बात कही गयी है. टोल टैक्स से संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर मामला को सुलझाया जाएगा. फिलहाल पहले की भांति ही राशि वसूली जाएगी. वहीं मामले को लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

कहते हैं संवेदक

:

संवेदक शंभू नंदन भगत ने बताया कि नगर परिषद के निर्देश पर ही 1 जून से टोल टैक्स की राशि में बढ़ोतरी की गयी है. निर्देश पर ही पैसा वसूला जा रहा है. बताया कि पूर्व में एक करोड़ 45 लाख रुपये में टोल टैक्स का टेंडर हुआ था. पुनः इसका टेंडर निकाला गया है. नया टेंडर एक करोड़ 84 लाख रुपये के लगभग में तय हुआ है. करीब 40 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है. जिस कारण प्रति ट्रिप पैसा वसूलने का निर्देश प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel