22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रथ यात्रा आज, राजवाड़ी और हीरानंदपुर से निकलेगा रथ, श्रद्धालुओं में उत्साह

पाकुड़ में रथ यात्रा की परंपरा वर्ष 1737 से चली आ रही है. मदन मोहन स्वामी मंदिर की स्थापना बांग्ला सन 1199 में हुई थी.

पाकुड़. गुरुवार को प्रखंड सहित जिला मुख्यालय में भगवाान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी. राजबाड़ी और हीरानंदपुर से निकलने वाली रथ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है. रथों का रंग-रोगन, सजावट और धार्मिक अनुष्ठान पूरे कर लिये गये हैं. राजबाड़ी रथ यात्रा को लेकर नित्यकाली मंदिर के पुजारी भारत भूषण मिश्रा ने बताया कि पाकुड़ में रथ यात्रा की परंपरा वर्ष 1737 से चली आ रही है. मदन मोहन स्वामी मंदिर की स्थापना बांग्ला सन 1199 में हुई थी. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी रथयात्रा में राधा रानी एवं मदन मोहन स्वामी रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे, जो कि राजवाड़ी स्थित काली मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः नित्यकाली मंदिर में लौटेगी. नौ दिनों बाद उल्टा रथ निकाला जाएगा. रथ यात्रा को लेकर लोगों में गहरी आस्था जुड़ी हुई है और रथ खींचने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु जुटते हैं. हीरानंदपुर रथ यात्रा के संबंध में जगन्नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गोपीनाथ गोपाल दास ने बताया कि यहां की रथ यात्रा बलिहारपुर रेलवे फाटक समेत प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः जगन्नाथ मंदिर लौटती है. यात्रा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा.

30 दिवसीय मेले की तैयारियां तेज :

रथ यात्रा के साथ लगने वाले 30 दिवसीय मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मेले में बच्चों और युवाओं के लिए झूले, ब्रेक डांस, खेलकूद व मनोरंजन की विविध व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हर वर्ष की तरह इस बार भी जिले भर से श्रद्धालु रथ यात्रा में भाग लेने पहुंचेंगे और धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होंगे. रथ खींचने की परंपरा के साथ-साथ लोग मेले का आनंद उठाते हैं. स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों के लिए भी यह मेला आजीविका का बड़ा अवसर होता है. मेला क्षेत्र को सजाया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था भी की जा रही है.

सुरक्षा और यातायात की पुख्ता व्यवस्था :

मुख्यालय डीएसपी सह यातायात प्रभारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि रथ यात्रा के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जायेगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो और यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel