नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ पाकुड़ शहरी क्षेत्र में जमीन और फ्लैट खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर है. 1 अगस्त 2025 से जिले में रजिस्ट्री दरें बढ़ जाएंगी, जिससे जमीन और मकान खरीदना महंगा हो जायेगा. जिला निबंधन कार्यालय ने सरकारी खजाने को बढ़ावा देने के लिए नये सर्कल रेट का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके तहत शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जमीन की कीमतों में 10 से 20 प्रतिशत और फ्लैट या मकानों की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित है. उपायुक्त ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अंतिम स्वीकृति के लिए राज्य के राजस्व विभाग को भेज दिया है. स्वीकृति मिलने पर 1 अगस्त 2025 से नई दरें लागू हो जाएंगी. विशेषज्ञों का मानना है कि इस बदलाव से सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी, लेकिन आम लोगों पर इसका सीधा असर पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है