प्रतिनिधि,पाकुड़: शहर के अंबेडकर चौक स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में सोमवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स और नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में ट्रेड लाइसेंस को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के पहले दिन एक नया ट्रेड लाइसेंस जारी किया गया, जबकि एक पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया. इससे कुल ₹1,020 की राजस्व प्राप्ति हुई. नगर परिषद को होल्डिंग टैक्स के रूप में ₹1,33,951 का राजस्व प्राप्त हुआ. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव खत्री ने जानकारी दी कि यह शिविर 14 मई तक चलेगा. उन्होंने स्थानीय व्यवसायियों से आग्रह किया कि वे समय पर शिविर में पहुंचकर अपना ट्रेड लाइसेंस बनवाएं या नवीनीकरण करवाएं. इस शिविर के माध्यम से प्रशासन व्यापारियों को सुविधा उपलब्ध करा रहा है और साथ ही नगर परिषद के राजस्व में भी इजाफा हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है