मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शुरू की जांच प्रतिनिधि, हिरणपुर. थाना क्षेत्र के हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य सड़क एक क्रशर प्लांट के निकट दो अज्ञात बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक के स्टाफ से हथियार के बल पर लाखों की छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार दोपहर बाद करीब 4 बजे की है. जानकारी के अनुसार, जामबाद निवासी सीएसपी संचालक मानिक कुमार भंडारी के स्टाफ प्रल्हाद कुमार साहा महारो स्थित एसबीआइ ब्रांच से चार लाख रुपये निकाल कर अपनी बाइक से जामबाद जा रहे थे. इसी दौरान क्रशर प्लांट के निकट एक बिना नंबर के बाइक से नकाबपोश दो बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी स्टाफ से मारपीट कर बैग में रखे नकद एवं मोबाइल लेकर भाग निकला. घटना को लेकर पीड़ित स्टाफ ने बताया कि बैंक से चार लाख नकद निकाल कर सीएसपी वापस जा रहे थे. इसी बीच बैंक से महज 500 मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बंदूक का भय दिखाकर मेरे पास मौजूद बैग छीन लिया. साथ ही चाकू के बाट से पीठ में वार किया. बैग में बैंक से निकले गये चार लाख रुपये के अलावा मोबाइल व कैशबुक भी मौजूद था, जिसके बाद बदमाश कैश से भरा बैग लेकर कोटालपोखर की ओर भाग निकले. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह क्षेत्र के चारों तरफ समेत कोटालपोखर के रास्ते में जांच अभियान लगा दिया. वहीं स्टाफ का छीना गया मोबाइल नंबर के लोकेशन पर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. मोबाइल लोकेशन अंगूठियां तक इसके बाद पुनः धोवाडांगा गांव के बागान के पास मिला. इसपर पुलिस ने चारों ओर से छापेमारी शुरू की. हालांकि कुछ देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण लोकेशन ट्रेस नहीं किया जा सका है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है