हिरणपुर. डीसी मनीष कुमार के निर्देश पर एसडीओ साइमन मरांडी ने शुक्रवार की शाम हिरणपुर बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान ड्रेनेज सिस्टम ठीक कराने की कवायद शुरू की. इस दौरान सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, कनीय अभियंता सूरज कुमार भी मौजूद रहे. एसडीओ ने इस क्रम में थानापाड़ा से मुख्य सड़क पर बह रहे नाली का गंदा पानी रोकने के लिए बाजार के एक नंबर गली किनारे बड़ी नाली में जोड़ देने पर सहमति बनायी. वहीं वन विभाग कार्यालय के समीप भी सड़क किनारे पानी जमने को लेकर दूसरे छोर पर नाली बनाने व साफ सफाई करने की बात कही. गौरतलब हो कि डीसी मनीष कुमार ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर गुरुवार को हिरणपुर बाजार का निरीक्षण किया था. कोल कंपनी को सड़क मरम्मत व सड़क पर जलजमाव की समस्या दूर करने का निर्देश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है