श्रावण मास की आखिरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों के शिवालयों में सावन की आखरी सोमवारी पर शिवभक्तों की भीड़ देखी गयी. सुबह से ही श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचने लगे था. शहर के कई शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. शहर के शिव शीतला मंदिर, दूधनाथ मंदिर, महाकाल मंदिर, भगतपाड़ा मंदिर, महाकाल मंदिर समेत अन्य मंदिरों में शिवभक्तों ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से शिवालय गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने बताया कि श्रावण मास में प्रत्येक सोमवारी पर शिवालयों में पूजा-अर्चना विशेष रूप से की जाती है. श्रावण मास सुख समृद्धि का महीना माना जाता है. इस दिन लोग उपवास भी रखते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए संस्था सनातन संस्था की ओर से शहर स्थित शिवालयों में पूजन सामग्री का वितरण किया जा रहा था. वहीं, मंदिर समितियों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे. मंदिर की साफ सफाई की व्यवस्था की गयी थी. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना करने की अपील की जा रही थी.सनातन संस्था ने पूजन सामग्री का किया निशुल्क वितरण
सत्य सनातन संस्था ने जिले के विभिन्न शिवालयों में निशुल्क पूजन सामग्री वितरण के लिए सेवा शिविर लगाया. शिवभक्तों के बीच बेलपत्र, गंगाजल, कच्चा दूध तथा पुष्प वितरित किया. सेवा शिविर भगतपाड़ा स्थित शिव मंदिर, कूड़ापाड़ा स्थित नागेश्वरनाथ शिव मंदिर, दूधनाथ शिव मंदिर, हिरणडांगा बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर, रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में लगाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है