प्रतिनिधि, पाकुड़. पुलिस उपमहानिरीक्षक संताल परगना क्षेत्र दुमका कार्यालय के निर्देश पर एसपी निधि द्विवेदी ने पुलिस पदाधिकारियों का नव पदस्थापन किया है. पाकुड़ जिले में छह पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. विकर्ण कुमार को महेशपुर थाना प्रभारी से जन शिकायत समाधान कोषांग पाकुड़ का प्रभारी बनाया गया है. वहीं अभिषेक कुमार को लिट्टीपाड़ा थाना से यातायात पदाधिकारी पाकुड़, अंशु कुमार उपाध्याय को ओपी माल पहाड़ी से मुफ्फसिल थाना, विनय कुमार को पुलिस केंद्र पाकुड़ से थाना प्रभारी लिट्टीपाड़ा, रवि कुमार शर्मा को मुफ्फसिल थाना से थाना प्रभारी महेशपुर, राहुल कुमार गुप्ता को नगर थाना से माल पहाड़ी ओपी का थाना प्रभारी बनाया गया है. इन्हें अविलंब अपने नवपद स्थापित थाने में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. मंगलवार को मालपहाड़ी ओपी थाने में राहुल कुमार गुप्ता ने योगदान दिया है. निवर्तमान थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय से इन्होंने योगदान लिया. मालपहाड़ी ओपी के राहुल कुमार ने बताया कि क्राइम कंट्रोल करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. आम लोगों से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होकर समाधान करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है