संवाददाता, पाकुड़. जिला प्रशासन ने नीलाम वाद के निबटाने के लिए अक्तूबर 2024 से जुलाई 2025 तक मेगा शिविर लगाया. इन शिविरों में अब तक कुल 1354 नीलाम-पत्र वादों को निष्पादन कराया. इससे जुड़े कुल 7 करोड़ 20 लाख 393 रुपये वसूला गया. प्रभारी नीलाम पत्र पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नीलाम-पत्र वादों की वसूली में गति बढ़ाना, न्यायिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाना है और शासन के प्रति नागरिकों के विश्वास को सुदृढ़ करना है. उपायुक्त मनीष कुमार ने बकायादारों से अपील की है कि जिन बकायादारों ने अब तक बकाया भुगतान नहीं किया है, वे समय पर राशि जमा करें. नहीं तो नोटिस तामिला, वारंट निर्गमन, आपत्ति निवारण, जब्ती/नीलामी की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है