हिरणपुर. नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को हिरणपुर पुलिस ने आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, बरामद किशोरी को सीडब्ल्यूसी की प्रक्रिया के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, 16 जून को थाना कांड संख्या 65/25 के तहत जबरदाहा गांव निवासी शमीम अंसारी (24) पर एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने दर्ज करायी थी. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी थी. टेक्निकल सेल और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी और किशोरी आंध्रप्रदेश में हैं. थाना प्रभारी रंजन कुमार के निर्देश पर एसआइ गौतम कुमार, एएसआई मीणा कुमारी, कांस्टेबल श्याम यादव एवं पीड़िता के परिजन आंध्रप्रदेश रवाना हुए. टीम ने वहां पहुंचकर नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर हिरणपुर लाया गया. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है