अभाविप के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी कुलपति के छह अगस्त के महाविद्यालय दौरा का करेंगे विरोध प्रतिनिधि, पाकुड़. बीएड की मान्यता बहाल करने की मांग पर शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने केकेएम कॉलेज के प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया. हालांकि प्रभारी प्राचार्य के अनुरोध पर ताला खोल दिया गया. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र ही बीएड की मान्यता बहाल नहीं हुई, तो आंदोलन तेज करेंगे. छह अगस्त को कुलपति के महाविद्यालय दौरे का पुरजोर विरोध करेंगे. एबीवीपी के कार्यकर्ता बम भोला उपाध्याय ने कहा कि विश्वविद्यालय बीएड के संदर्भ में दोहरा रवैया अपना रहा है. यह कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि अध्यापक शिक्षा परिषद को स्थायी प्राध्यापकों की बहाली की जानकारी दी गयी, लेकिन वास्तविकता में विश्वविद्यालय में की गयी बहाली अस्थायी है. इसकी अधिसूचना भी अस्थायी रूप से जारी की गयी थी. वहीं नगर मंत्री हर्ष भगत ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से जिले में न तो पीजी की पढ़ाई उपलब्ध है और ना ही स्नातक विभागों में पर्याप्त शिक्षक हैं. बीएड की मान्यता भी रद्द कर दी गयी है. जनजातीय बहुल जिले के छात्रों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ेगा. जिला संयोजक सुमित पांडे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखेगी. वहीं, बीएड के प्रभारी प्राचार्य समर कुमार सिंह ने बताया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के लिए तालाबंदी की थी. ताला खुलवाया लिया गया है. मौके पर अमित कुमार, उत्तम दत्ता, बेंजामिन किस्कू, अजय कुमार, राजेश सोरेन, सुमित हेंब्रम, ताला मरांडी, सुमित पांडे, मनीष भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है