नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत, भारत सरकार की स्वतंत्र एजेंसी एकेडमिक ऑफ मैनेजमेंट स्टडी की केंद्रीय टीम ने पाकुड़ प्रखंड के मालपहाड़ी पंचायत का निरीक्षण किया. पंचायत भवन पहुंचने पर मुखिया सविता हेंब्रम ने टीम सदस्याएं सविता कुमारी एवं श्वेता कुमारी का स्वागत किया. सर्वेक्षण दल ने पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता कार्यों, व्यवहार परिवर्तन और योजनाओं के क्रियान्वयन का आकलन किया. टीम ने पंचायत, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र और धार्मिक स्थलों का दौरा कर कचरा प्रबंधन, जैविक खाद निर्माण, कंपोस्ट पिट, सोख्ता गड्ढा, भस्मक, हाथ धोने की व्यवस्था और शौचालय उपयोग का निरीक्षण किया. टीम ने पंचायत द्वारा किए गए स्वच्छता प्रयासों और जागरूकता अभियान की सराहना की. निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक इमरान आलम, पंचायत सचिव सुकुमार सिंह, सेविका प्रिया बेसरा, एएनएम हर्षलता मुर्मू, जल सहिया सबीना मुर्मू, स्वास्थ्य सहिया लिली और अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है