प्रतिनिधि, पाकुड़. सावन मास की पहली सोमवारी 14 जुलाई को है. सावन का महीना शिव भक्तों के लिए खास माना जाता है. इसमें श्रद्धालु शिवालयों में विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं. शहर के तलवाडांगा, भगतपाड़ा, दूधनाथ मंदिर, शीतला मंदिर, राजा पाड़ा, बिजली कॉलोनी स्थित शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी को लेकर तैयारी की जा रही है. भगत पाड़ा शिवालय मंदिर के पुजारी विनोद पंडित ने बताया कि सावन मास में सोमवार के दिन भक्तों की भीड़ लगती है. हिंदू धर्म में यह महीना बहुत ही खास माना जाता है. यह भगवान शंकर का सबसे प्रिय महीना है. सावन के महीने में भगवान शंकर पर जलाभिषेक की परंपरा है. यही वजह है कि सावन में शिवालयों में भीड़ उमड़ती है. इस बार सावन के पहले ही दिन विशेष योग बन रहा है, जिसे शिववास योग कहा जाता है. इस शुभ संयोग में भगवान शिव माता पार्वती के साथ कैलाश पर्वत पर विराजमान रहेंगे. बता दें कि शहर के कई संस्थाओं की ओर से शिवालयों में दूध, बेलपत्र जैसे पूजन सामग्री की निशुल्क व्यवस्था रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है