महेशपुर. झामुमो के प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेंब्रम के पिता दाऊद हेंब्रम के निधन पर महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी एवं झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. विधायक व झामुमो नेत्री गुरुवार को शोक संतप्त परिवार से मिलने उनके पैतृक गांव (बिष्टुपुर) पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया. कहा कि स्व दाऊद हेंब्रम एक सरल, कर्मठ व अनुशासित व्यक्ति थे, जिनका जीवन सादगी और समाजसेवा को समर्पित था. कहा कि जेम्स सुशील हेंब्रम ने संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके पिता के निधन से यह व्यक्तिगत क्षति भी है. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य श्याम यादव, जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, जीप सदस्य सामसुन मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, पप्पू अंसारी, मुन्ना प्यारे लाल, संतोष हेंब्रम, राजू मुर्मू, टाइगर शेख, अल्तमस हेंब्रम, बाबूधन मुर्मू, निरोज मड़ैया, बाबूधन मरांडी, साइमन मुर्मू, नजरुल अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है