प्रतिनिधि, हिरणपुर. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से हिरणपुर बाजार में सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य का विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान कनीय अभियंता सूरज कुमार भी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में विशेष पदाधिकारी ने सुभाष चौक के निकट साधन दत्ता के घर से लेकर तमिजुद्दीन के पोखर तक नाली की सफाई एवं निर्माण मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की जांच की. स्थानीय लोगों ने नाली की सफाई और मरम्मत कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि संवेदक द्वारा कई स्थानों पर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे बारिश का पानी नालियों के बजाय सड़कों पर बह रहा है. वहीं, संवेदक की ओर से छोटे पुलिया सहित अन्य स्थानों पर नाली सफाई किए जाने की बात कही गयी. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि नाली की स्थिति खराब होने से बाजार क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह ने संवेदक नवीन कुमार, जेके इंटरप्राइजेज, जमशेदपुर को निर्देश दिया कि अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये. उल्लेखनीय है कि इस नाली सफाई एवं निर्माण मरम्मति कार्य पर कुल 21.21 लाख रुपये की लागत स्वीकृत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है