पाकुड़िया. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को विशेष राजस्व शिविर लगाया गया. बसंतपुर, महुलपहाड़ी, बिचपहाड़ी और बोंनोग्राम पंचायत भवन में राजस्व शिविर लगाया गया. इस शिविर में दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन, लगान रसीद समेत अन्य राजस्व संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. सीआइ सुभाष यादव ने बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों में राजस्व शिविर लगाकर आमजनों का राजस्व संबंधित मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है