प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों के शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के शिव शीतला मंदिर, दूधनाथ मंदिर, महाकाल मंदिर, भगत पाड़ा मंदिर आदि में भक्त पूजा अर्चना करते दिखे. इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से शिवालय गूंज उठा. पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा उत्साहित दिखी. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जलाभिषेक भी किया. भगतपाड़ा शिवालय मंदिर के पुजारी विनोद पंडित ने बताया कि सावन का महीना शिव भक्तों के लिए खास है. हिंदू धर्म में सावन माह भगवान शंकर का सबसे प्रिय महीना है. सावन में भगवान शंकर पर जलाभिषेक की परंपरा है. यही वजह है कि सावन के महीने में शिवालयों में भीड़ उमड़ पड़ती है. सावन माह में शिवजी की पूजा और जलाभिषेक करने से साधक को सौभाग्य, सुख-समृद्धि और मनचाहा वरदान प्राप्त होता है. वहीं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्य सनातन संस्था की ओर से शिवालियों में दूध बेलपत्र जैसे पूजन सामग्री की निशुल्क व्यवस्था की गयी. मौके पर सत्य सनातन संस्था की ओर से हर्ष भगत, अजय भगत, रवि भगत, रतन साहा, गौतम कुमार, मिंटू गिरी, आयुष कुमार, शिवम सिंह, राजा कुमार, जय तिवारी, विशाल सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है