प्रतिनिधि, हिरणपुर. हिरणपुर बाजार स्थित नामोपाड़ा राय टोला में गुरुवार को एक युवक ने अपने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 25 वर्षीय दयाल दत्ता के रूप में हुई है. परिजनों ने उसे आनन-फानन में सीएचसी, हिरणपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ सैफ अली ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, दयाल दत्ता ने अपने घर के कमरे का दरवाजा बंद कर फंदे से लटककर जान दे दी. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजन और मोहल्लेवालों ने दरवाजा तोड़ा. युवक फंदे से लटका हुआ मिला, उसे तत्काल नीचे उतारकर अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि दयाल दत्ता ने तीन साल पहले हिरणपुर के सुंदरपुर निवासी बिदासा सेन से प्रेम विवाह किया था. उनके दो जुड़वा बच्चे भी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया. पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक के आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह मना जा रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसआई किशोर टुडू ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है