प्रतिनिधि, पाकुड़िया. प्रखंड के 148 गांवों में रविवार रात से लेकर सोमवार की सुबह 11 बजे तक लगभग 10 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. अचानक बिजली बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली नहीं रहने के कारण घरों में लगे पानी टंकी खाली हो गए, जिससे लोगों को सुबह में पानी की किल्लत झेलनी पड़ी. वहीं पाकुड़िया पीएचसी में जीवन रक्षक दवाओं को रखने के लिए आवश्यक फ्रिजर और फ्रीज भी दिनभर बंद रहे. इससे स्वास्थ्य व्यवस्था भी प्रभावित हुई. इस संबंध में बिजली विभाग के जेइ सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू ने बताया कि अमड़ापाड़ा से पाकुड़ तक के 33 हजार वोल्ट के मुख्य लाइन में तकनीकी खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है