प्रतिनिधि, पाकुड़िया. थाना क्षेत्र के राधानगर-हरिपुर मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात टेंपो ने बाइक सवार युवकों को धक्का मार दिया. हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना हरिपुर गांव के तीखे मोड़ पर हुई. घायलों की पहचान रद्दीपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी जितेन हांसदा, साइमन बेसरा और उज्ज्वल हांसदा के रूप में हुई है. तीनों युवक राधानगर से पाकुड़िया की ओर जा रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से टकरा गया और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर एएसआइ महादेव चौधरी मौके पर पहुंचे और घायलों को पाकुड़िया सीएचसी पहुंचाया. वहां डॉ गंगा शंकर साह ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. डॉ साह के अनुसार, जितेन के दाहिने पैर में, साइमन के दाहिने पैर और माथे में तथा उज्ज्वल के माथे पर गंभीर चोटें आई है. सूचना पर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है