23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशभक्ति की लहर में डूबा पाकुड़ शहर

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक संगठन के बैनर तले पाकुड़ नगर में भव्य तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई. यह यात्रा रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर सिदो-कान्हू पार्क तक सम्पन्न हुई.

पाकुड़ नगर. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न में शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक संगठन के बैनर तले पाकुड़ नगर में भव्य तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई. यह यात्रा रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर सिदो-कान्हू पार्क तक सम्पन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक संगठनों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में पूर्व वायुसेना अधिकारी विश्वनाथ भगत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. तिरंगा यात्रा में उमड़ी देशभक्ति की भीड़ इस बात का प्रतीक है कि पूरा देश सेना के साथ खड़ा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह मृत्युंजय घोष ने कहा कि सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर एक निर्णायक संदेश दिया है. वहीं जिला कार्यवाह रामचंद्र दास ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना की कार्रवाई को साहस और संकल्प का प्रतीक बताया. भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कोई भी ताकत भारत को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. लोकतंत्र मजबूत हो रहा है. हम सब सेना को सम्मान देने के लिए इस यात्रा में एकत्रित हुए हैं. ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने हमारे हथियार भी देखे हमारी एकजुटता भी देखी हमारे देश का पराक्रम भी देखा और पुरुषार्थ भी देखा. विश्व हिंदू परिषद के मंत्री अरविंद घोष और विशाल भगत ने भी अपने संबोधन में कहा कि भारत की एकजुटता और पराक्रम ने पूरे विश्व को संदेश दिया है कि भारत अब आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा. वरिष्ठ नागरिक दिवाकांत ने ऑपरेशन सिंदूर को आजादी के बाद का चौथा युद्ध बताते हुए इसे भारत की सैन्य शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन बताया. पतंजलि प्रतिनिधि संजय शुक्ला ने कहा कि यह क्षण पूरे भारत के लिए गर्व का है, जहां राफेल से लेकर ब्रह्मोस तक का पराक्रम दुनिया ने देखा. तिरंगा यात्रा में प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, अशोक वर्मा, चमरू रजवार, मनीष पांडेय, पवन भगत, निधि गुप्ता, प्राची चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel