नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. प्रोजेक्ट जागृति बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम के तहत योग भवन में 39 योग प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. डीसी मनीष कुमार, डीडीसी महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह एवं जिला आयुष पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. प्रशिक्षकों को योग के आसनों, योग शिक्षण की विधि एवं योग के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. डीसी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य योग को बढ़ावा देना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है. प्रशिक्षण शिविर मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है, जिसका उद्देश्य योग के महत्व को घर-घर तक पहुंचाना है. डीसी ने योग प्रशिक्षकों के साथ पौधरोपण भी किया. उपायुक्त ने सभी प्रशिक्षकों को रेनकोट, छाता सहित आयुष योग किट प्रदान किया, जिसमें डायरी, पेन, मिल्टन बोतल, टी-शर्ट, जूट बैग, ब्लूटूथ स्पीकर, रजिस्टर, कॉफी मग एवं योग पुस्तिका शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है