पाकुड़ नगर. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत जिले के महेशपुर व अमड़ापाड़ा प्रखंड के लखनपुर, बथानडगा एवं कोलखीपाड़ा गांवों में लाभुक महिलाओं एवं नव जीवन सखी कैडरों को टमाटर एवं मिर्च की वैज्ञानिक खेती का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया, जबकि तकनीकी मार्गदर्शन द नज संस्था द्वारा उपलब्ध कराया गया. संस्था के कृषि विशेषज्ञ सत्यवीर ने ऑन-फील्ड डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को पौधरोपण से पहले मिट्टी तैयारी, खाद के सही उपयोग, पौधों के बीच उचित दूरी व पंक्तिबद्ध खेती जैसी वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी. योजना के तहत महेशपुर प्रखंड के परतापुर गांव में 160 महिला लाभुकों के लिए पाॅली हाउस में टमाटर, मिर्च और बैंगन के लगभग 40,000 पौधों की नर्सरी तैयार की गयी है, जिससे महिलाएं पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर आधुनिक एवं लाभकारी कृषि तकनीकों को अपना सकें. बता दें कि फूलो झानो आशीर्वाद अभियान का उद्देश्य देसी शराब निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी महिलाओं को सम्मानजनक, वैकल्पिक और स्थायी आजीविका से जोड़ना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है