महेशपुर. प्रखंड के देवीनगर और पथरिया पंचायत भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का नेतृत्व एसी जेम्स सुरीन और एलआरडीसी मनीष कुमार ने किया. इस अवसर पर विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, पीएम किसान, जनधन खाता, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना समेत कई विभागों के स्टॉल लगाए गए. शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन जमा किए. मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, एई, जेई, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, जेएसएलपीएस कर्मी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है