पाकुड़. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुलापहाड़ी के ग्रामीणों ने ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मुफ्फसिल थाने को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर चार ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मनीरामपुर निवासी एनामुल शेख व हरिगंज के अजमाइल हक को गिरफ्तार किया गया है. सुसंगत धाराओं के मामला दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया है. मामले को लेकर थाना के प्रभारी इंचार्ज अनंत कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात कुलापहाड़ी के ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ा था. दोनों लोगों पर ब्राउन शुगर बेचने का आरोप था, जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पॉकेट से चार ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. वहीं मौके पर से एक बाइक भी जब्त की गयी है. मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दोनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है