प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला खनन विभाग की ओर से अवैध रूप से पत्थर ढुलाई मामले में कार्रवाई की गयी है. मामले में दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. अतिरिक्त पटरा लगाकर क्षमता से अधिक मात्रा में स्टोन चिप्स लोड अवस्था दोनों वाहन को जब्त किया गया है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लखनपुर व थाने के सामने से दोनों ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. जब्त ट्रैक्टर मुफ्फसिल थाना को सुपुर्द किया गया है. खान निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि अवैध रूप से पत्थर ढुलाई मामले में दो ट्रैक्टर जब्त किया गया है. कार्रवाई को लेकर थाना को प्रतिवेदन दिया गया है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि खान निरीक्षक ने अवैध रूप से पत्थर ढुलाई मामले में कार्रवाई की है. आवेदन प्राप्त हुआ है. खान निरीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर ट्रैक्टर के मालिक, चालक व अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उपरोक्त वाहन के चालक शहबाजपुर निवासी हबीबुर रहमान को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है