प्रतिनिधि, पाकुड़. डीसी के निर्देश पर बुधवार को एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र में संचालित विभिन्न पानी प्लांटों की जांच की गयी. इसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी व उनकी टीम शामिल रही. नगर परिषद क्षेत्र के बागानपाड़ा स्थित प्योर वाटर प्लांट, शीतल जल व आदर्श नगर स्थित निर्मल जल प्लांट की जांच की गयी. एसडीओ साइमन मरांडी ने बताया कि नप क्षेत्र में संचालित विभिन्न पानी प्लांटों की जांच की गयी है. जांच के क्रम में लोगों के घर तक जो पानी पहुंचाया जाता है उसकी गुणवत्ता को देखा गया है. साथ ही प्लांट मालिकों को आसपास साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया है. उन्हें बताया गया है कि पानी के शुद्धिकरण में जो वेस्ट पानी निकलता है उसे नाला मेंं न बहाकर शॉपीट बनाकर पानी उसमें डालें. इससे भूमिगत जल का लेयर बना रहेगा. पानी की बर्बादी नहीं होगी. गर्मी के समय में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है