प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड मुख्यालय समेत कई गांवों में बरसात के मौसम में सड़क अब तालाब का रूप ले चुकी है. सड़कों से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. लोग सड़क की मरम्मत को लेकर गुहार लगाते लगाते थक हारकर अब प्रखंड के दमदमा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने अपने हाथ में कुदाल, फावड़ा लेकर श्रमदान कर खुद पत्थर का डस्ट भरकर मरम्मत करने में जुट गये. वहीं अब्दुल सलाम शेख, स्फीउद्दीन शेख, सम्मी शेख, माही आलम शेख, अजमाउल शेख समेत दर्जनों लोगों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत करते हुए कहा कि सभी ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़कों को मरम्मत करायी है. कहा कि महेशपुर प्रखंड के दमदमा में चार ऐसी सड़क है. इस्लाम शेख के घर से सफिउद्दीन शेख के घर तक कुल 11 सौ फीट सड़क, गाउस शेख के घर से मिठून शेख के घर तक लगभग 15 सौ फीट का सड़क निर्माण के लिए पंचायत समिति सदस्य अजहरुल शेख के नेतृत्व में लगभग 12 गाड़ी डस्ट देकर मरम्मत की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है