महेशपुर. उपायुक्त के निर्देश पर महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम के जल सहिया रुक्मिणी देवी के द्वारा सार्वजनिक स्थान शहरग्राम में प्लास्टिक कचरा और प्लास्टिक का बोतल को अलग-अलग बोरा में रखने के लिए लोगों को जागरूक किया. जल सहिया रुक्मिणी देवी ने बताया कि हमारे गांव में प्लास्टिक कचरा इधर-उधर न फेंके. इससे पर्यावरण प्रदूषित हो जाता है. बीमारी से बचने के लिए हम अपना गांव सहित विद्यालय, आंगनबाड़ी, दुर्गा मंदिर सभी आम जगह को साफ-सुथरा रखें. वहीं जल सहिया ने लोगों को साफ-सफाई को लेकर लोगों को शपथ भी दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है