पाकुड़. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी बेलयारा बीबी ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पति व बच्चे के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में महिला ने बताया कि शेख शहदुल, हकदार शेख व वासिकल शेख ने सदर अस्पताल में इलाजरत पति व बेटे के साथ मारपीट की. इस दौरान अन्य मरीजों के परिजनों के हस्तक्षेप के बाद पति व बच्चा बच पाया. उन्होंने बताया कि उसके पूर्व घर पर सोमवार को भी मारपीट की गयी थी. इसके बाद पति व बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा था. इसी दौरान उक्त लोगों ने दुबारा हमला किया है. इधर, थाना प्रभारी प्रयाग राज ने बताया कि महिला द्वारा थाने आवेदन दिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है