पाकुड़. शहरकोल स्थित महिला कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व 2024 पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का नेतृत्व कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सुशीला हांसदा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नोडल अधिकारी दशमत किस्कू ने किया. कार्यक्रम में 2025-29 सत्र की छात्राएं उपस्थित रहीं. दशमत किस्कू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और 2024 में स्वीकृत नयी प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एनईपी-2024 में महाविद्यालयी ढांचे, परीक्षा प्रणाली और उच्च शिक्षा सुधारों में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिनका उद्देश्य छात्रों के लिए आधुनिक और अवसरपूर्ण शिक्षा प्रणाली तैयार करना है. प्राचार्या डॉ हांसदा ने बताया कि इस नीति में गुणवत्तापूर्ण व रोजगारोन्मुख शिक्षा, छात्र नामांकन में वृद्धि, और छात्र केंद्रित, समावेशी व कौशल आधारित शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है. यह नीति छात्रों को अधिक व्यावहारिक और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए बनायी गयी है. कार्यशाला में महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न विषयों की संभावनाओं पर भी चर्चा की गयी. मौके पर डॉ कुसुम कुमारी, नेहा पन्ना, डॉ सोनालिया धान, अरुणव रॉय, डॉ अनुराधा पांडेय, पूनम कुमारी, उमर अरसद और स्वाति कुमारी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है